Ajay AryaAjay Arya 17-Feb-2025
(20478 View)

नगर पालिका मंडल ने स्मृति चिन्ह देकर विधायक का किया सम्मान

नगर पालिका मंडल ने स्मृति चिन्ह देकर विधायक का किया सम्मान

देवली नगर पालिका मंडल द्वारा विधायक राजेंद्र गुर्जर का अध्यक्ष नेमीचंद जैन एवं उपाध्यक्ष सौरभ जिंदल के नेतृत्व में साफा व माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। 
अध्यक्ष ने इस मौके पर शहर के विकास को लेकर अपनी बात रखी जिस पर विधायक ने भरोसा दिया कि शहर के विकास में पालिका मंडल का वे पूरा सहयोग करेंगे। शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। समय-समय पर नगर पालिका पहुंचकर विकास की रूपरेखा बनाकर सभी के सहयोग से काम करेंगे। उपाध्यक्ष ने शहर में सीवरेज लाइन की मांग रखी जिस पर विधायक ने विशेष कार्य योजना बनाकर इस पर काम करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों के अभाव अभियोग सुन एवं निराकरण के अधिशासी अधिकारी सुरेश मीणा को निर्देश दिए। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel