Ajay AryaAjay Arya 17-Mar-2025
(18720 View)

विशेष योग्यजनो के उपकरण हेतु चिन्हीकरण शिविर का आयोजन

विशेष योग्यजनो के उपकरण हेतु चिन्हीकरण शिविर का आयोजन

देवली पंचायत समिति सभागार में विशेष योग्यजनो एवं वृद्धजनों को उपकरण करवाने हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 दिव्यांगजनो ने भाग लिया जिनमे से 31 लोगो का उपकरण वितरण हेतु चिन्हीकरण किया गया। 
उपखण्ड अधिकारी मनोज कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्याजन स्वरोजगार योजना, ऋण योजना, सुखद दामपत्य योजना मे आनलाइन आवेदन हेतु जानकारी प्रदान की गई। 12 पेंशन  योजनान्तर्गत सत्यापन एवं 15 दिव्यांगों का मेडिकल सर्टिफिकेट हेतु आनलाईन आवेदन करवाया गया। शिविर में विकास अधिकारी एवं तहसीलदार देवली सहप्रभारी के रूप में मौजूद रहे साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग टोक से गजेन्द्र कुमावत परिविक्षा अधिकारी जिला टोंक, छात्रावास अधीक्षक भागचन्द जाट, सुरेश सैनी, दिनेश कुमार बलाई व एलिम्को टीम कानपुर के सागर उपस्थित रहे। 18 मार्च को भी शेष वंचित लोगो का चिन्हीकरण पंचायत समिति सभागार देवली में किया जाएगा। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel