देवली पुलिस ने करीब 11 माह पूर्व एक ट्रक से बरामद एक करोड रुपए से अधिक लागत की अंग्रेजी शराब के मामले में फरार एक और आरोपी भगवान दास पुत्र धनसिंह कश्यप निवासी हैदलपुर थाना कोलारी जिला धौलपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि 13 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक संदिग्ध ट्रक को रुकवा कर चेक किया गया। जांच के दौरान ट्रक की बॉडी में विशेष रूप से बनाए गए हिडन चैंबर से हरियाणा निर्मित महंगी अवैध शराब के 490 कार्टून बरामद किए गए थे, जब्त शराब व ट्रक की कुल कीमत एक करोड रुपए से अधिक थी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक रणजीत कुमार एवं खलासी हरेंद्र प्रसाद सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था तथा जब्तशुदा वाहन का संबंधित जिला परिवहन अधिकारी से रिकॉर्ड प्राप्त किया तो वह आरोपी भगवान दास के नाम रजिस्टर्ड पाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी बार-बार स्थान बदल रहा था लेकिन टीम के भरसक प्रयासों के बाद बुधवार को आरोपी मथुरा (यूपी) में पुलिस के गिरफ्त में आ गया। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों एवं शराब तस्करी नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है।
अंतरराज्यीय गिरोह का शराब तस्कर गिरफ्तार, कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को मथुरा से किया गिरफ्तार










