बीसलपुर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के विरोध में बांध विस्थापित देवली उपखंड मुख्यालय पर धरने पर बैठ गए हैं।
राष्ट्रीय विस्थापित समन्वय संघर्ष समिति बीसलपुर बांध कैचमेंट एरिया देवली टोंक अजमेर भीलवाड़ा अध्यक्ष मुकुटराज सिंह राणावत ने बताया कि विगत कई दिनों से बांध विस्थापित सरकार से बांध की ऊंचाई 1 मीटर बढ़ाने के निर्णय का विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में कई बार राज्य सरकार एवं उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से अब बांध विस्थापित उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। इस संबंध में बांध विस्थापितों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में बताया की पूर्व में विस्थापित हुए ग्रामीणों की छूटी हुई संपत्ति का मुआवजा, भूमिका आवंटन समेत अन्य कई कार्य प्रक्रियाधीन है उन्हें पूरा किया जाए। पुनर्वास नीति सार्वजनिक की जाए तथा बांध निर्माण के समय हुए समझौते के अनुसार विस्थापितों को पीने का पानी व उनकी शेष भूमि में नहर द्वारा सिंचाई करने का वादा पूरा किया जाए। ज्ञापन में बताया की बांध की डूब में आए विस्थापितों के लिए कॉलोनिया तो बसा दी गई लेकिन मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाए जाने से ग्रामीण परेशान हैं। ऐसे में यदि बांध की भराव क्षमता बढ़ाई जाती है तो विस्थापितों की कालोनियां भी पानी में डूब जाएगी। इस मौके पर राज बहादुर, कुलदीप मीणा, अमर सिंह, सत्यनारायण सरसडी, विजय लक्ष्मी जांगिड़, सुरेंद्र बेरवा, यादराम मीणा, कजोडमल, महावीर आदि मौजूद रहे।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए। 👇
बीसलपुर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के विरोध में विस्थापित बैठे एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर










