Ajay AryaAjay Arya 24-Dec-2025
(165 View)

पेंशनर्स समाज ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय मे सौंपा ज्ञापन 

पेंशनर्स समाज ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय मे सौंपा ज्ञापन 

देवली पेंशनर्स समाज की उपशाखा अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय मे सौंपा।
ज्ञापन मे केंद्र सरकार की निर्गत राजपत्र अधिसूचना के अनुसार गठित आठवे वेतन आयोग के टर्म ऑफ रेफ़्रेन्स के सम्बन्ध मे ध्यान आकर्षित किया हे ओर मांग की है की वेतन आयोग को अपनी अनुशंसा मे पुराने पेंशन भोगियों के पेंशन पुनरीक्ष्ण के लिए आंकलन करते हुए सस्तुतिया देने का भी प्रावधान रखा जाए। साथ ही 65, 70, 75, एवं 80 कि आयु पर  क्रमश  5, 10, 15 एवं 20 प्रतिषत की अतिरिक्त पेंशन स्वीकृत की मांग रखी गयी। माँग पत्र देने वालो मे महावीर कुमार जैन, घीसालाल टेलर, भंवरलाल नायक, सत्यनारायण गोयल, कन्हैया लाल लूनीवाल, सुरेश चंद, बाबूलाल जैन राजेंद्र शर्मा, महेश जांगिड़ सहित कई पेंशनर्स उपस्थित थे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel