Ajay AryaAjay Arya 24-Dec-2025
(91 View)

राजकीय विद्यालय में वीर बाल दिवस के रूप में मनाई गुरुगोबिंद सिंह के पुत्रों की शहादत

राजकीय विद्यालय में वीर बाल दिवस के रूप में मनाई गुरुगोबिंद सिंह के पुत्रों की शहादत

देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में बुधवार को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान लाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में वीर बाल दिवस मनाया गया। 
कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा ने वीर बालकों के चित्र पर तिलक लगाकर, दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की तथा बालक बालिकाओं ने विभिन्न प्रेरक प्रसंग एवं कविता सुनाकर देशभक्ति का माहौल प्रदान किया। इस दौरान देश भक्ति पोस्टर, चित्र रचना आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य शांतिलाल शर्मा, सीमा शेर सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel