बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व नरसंहार को लेकर देवली में विश्व हिन्दू परिषद 26 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे शहर में आक्रोश रैली निकालेगा।
विहिप के अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि बांग्लादेश में उग्रवादी एवं उन्मादी कट्टरपंथी तत्वो द्वारा हिंदू समाज पर निरंतर अत्याचार व नरसंहार किया जा रहा है। इसके विरोध में एक संगठित आक्रोश रैली आयोजित की जा रही है। यह केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं बल्कि पूरे हिंदू समाज को दी गई खुली चुनौती है। उन्होंने बताया कि 26 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे समस्त हिन्दू समाज, मातृशक्ति एवं धार्मिक संगठनों के सदस्य बंगाली कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर पर इकट्ठे होकर शहर में आक्रोश रैली निकालेंगे। बाद में सभी कार्यकर्ता उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे जहां राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विश्व हिन्दू परिषद की आक्रोश रैली 26 दिसम्बर को










