Ajay AryaAjay Arya 17-Mar-2025
(19263 View)

शराब का ठेका गांव से बाहर स्थापित करने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

शराब का ठेका गांव से बाहर स्थापित करने की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

देवली उपखंड के देवली गांव के रेगर मोहल्ले में लगे हुए देशी व अंग्रेजी शराब के ठेके को हटवाकर गांव से बाहर स्थापित करवाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि गांव के वार्ड नं. 3 रेगर मोहल्ला में देशी व अंग्रेजी शराब का ठेका बाबा रामदेव मन्दिर के पास में संचालित है जो निर्धारित समय से अधिक समय तक संचालित होता है। इसी ठेके के 100 मीटर की दूरी पर बाबा रामदेव मन्दिर स्थित है जहाँ पर लोग दर्शन करने तथा पूजा अर्जना के समय आते जाते है व उक्त ठेके से 200 मीटर की दूरी पर एक प्राईवेट स्कूल व एक राजकीय विद्यालय भी स्थित है। लोग शराब पीकर गाली गलोच व मारपीट करते है तथा मोहल्ले में शराबियो के डर से महिलाऐ व व्यक्ति मन्दिर में दर्शन व पूजा अर्जना करने नहीं जा पाते है। ज्ञापन में बताया कि 31 मार्च को बाबा रामदेव के भव्य मेले का आयोजन होगा तथा रात्रि में जागरण व भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी होगा। जिसमें सन्त महात्मा व हजारो की संख्या में लोगो के आने की सम्भावना है। ज्ञापन में माँग की है कि मोहल्ले से शराब ठेके को हटवाकर गांव से बाहर स्थापित कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाए। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel