Ajay AryaAjay Arya 23-Mar-2025
(20493 View)

अग्निकांड में पीड़ित परिवार की समाजसेवियों ने आर्थिक मदद की

अग्निकांड में पीड़ित परिवार की समाजसेवियों ने आर्थिक मदद की

देवली उपखंड के ग्राम छातड़ी में खेत में बनी घास की टापरी में हुए अग्निकांड में पीड़ित परिवार की समाजसेवियों ने आर्थिक मदद की।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व खेत में बनी टपरी में रहकर गुजारा कर रहे पांचूलाल भील के परिवार पर कुठाराघात हुआ। आगजनी से एक मासूम बच्ची की जलने से मौत हो गई वहीं एक महिला घायल हो गई तथा पालतू पशु आदि जलकर राख हो गए। इसको लेकर क्षेत्र के युवाओं ने 31हजार रुपए की राशि पीड़ित परिवार को भेंट कर मदद की है। इस मौके पर अख्तर उल्ला खान, रईस पठान, सोजी हाडा, आवेश कुरेशी, दीपू जूनिया, राम सिंह, दयाराम कीर रफीक अब्बासी किशन कीर, रमेश मीणा, मथुरा लाल मीना, असलम शेख आदि ने मदद की।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel