नासिरदा से महेंद्र धाकड़ की रिर्पोट:-
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणामों में नासिरदा क्षेत्र के छोटे से गांव रतनपुरा की दो प्रतिभाओं ने बड़ी सफलता हासिल की है। रतनपुरा निवासी मनराज पुत्र सुखलाल धाकड़ एवं भंवरलाल पुत्र गोपीलाल धाकड़ का सहायक कृषि अधिकारी के पद पर चयन हुआ है।
यह उपलब्धि न केवल नासिरदा क्षेत्र की बल्कि ढूंढाड़ क्षेत्र के धाकड़ समाज के 60 गांवों के लिए गौरव का विषय है। दोनों चयनित अभ्यर्थी ढूंढाड़ क्षेत्र के धाकड़ समाज की पहली प्रतिभाएं हैं, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित पद पर चयनित होकर समाज का नाम रोशन किया है। परिणाम घोषित होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों व समाजजनों ने दोनों युवाओं को बधाइयाँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। लोगों का कहना है कि नासिरदा क्षेत्र के छोटे से गांव से निकलकर इस स्तर पर सफलता प्राप्त करना आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है।
रतनपुरा गांव के दो किसान पुत्र बने सहायक कृषि अधिकारी










