Ajay AryaAjay Arya 13-Dec-2025
(195 View)

मेंटेनेंस के चलते कल विद्युत सप्लाई रहेगी दो घण्टे बंद

मेंटेनेंस के चलते कल विद्युत सप्लाई रहेगी दो घण्टे बंद

देवली में 33/11 केवी देवली सिटी जीएसएस पर आवश्यक रख रखाव कार्य हेतु जीएसएस से जुड़े क्षैत्र की विद्युत सप्लाई रविवार को दो घण्टे बंद रहेगी।
कनिष्ठ अभियन्ता दीघांषु ने बताया कि 33/11 केवी देवली सिटी जीएएसएस पर आवश्यक रख रखाव कार्य हेतु जीएसएस से जुड़े सीआईएसएफ, एजेंसी एरिया, साकेत कॉलोनी, पटेल नगर, विवेकानंद कॉलोनी, बीसलपुर कॉलोनी, बस स्टैंड के पास, महाजन मोहल्ला, दौलता मोड, अंबापुरा, पनवाड़, दांता, संवतगढ़, कुचलवाड़ा, शिव कॉलोनी, जैन कॉलोनी व कोटा रोड के उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई प्रातः 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक बंद रहेगी।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel