देवली में पटेल नगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में 15 दिसम्बर सोमवार को जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर 1008 भगवान श्री पार्श्वनाथ का जन्म जयंती समारोह भक्तिभाव से मनाया जाएगा।
समाज के मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि प्रातः श्री जी की प्रतिमा का अभिषेक व शांति धारा, दोपहर 12.30 बजे प्रतिष्ठाचार्य जम्बू कुमार के सानिध्य में भक्ति भावपूर्ण से भगवान की प्रतिमा के सम्मुख पारसनाथ भगवान का मंडल विधान करेंगे। शाम को संगीतमय आरती होगी तथा इससे पूर्व रविवार को समाज की महिलाओं द्वारा विनतिया गाने का कार्यक्रम होगा।
श्री पार्श्वनाथ का जन्म जयंती समारोह सोमवार को, जैन मन्दिर में होंगे धार्मिक आयोजन










