Ajay AryaAjay Arya 13-Dec-2025
(89 View)

विद्यालय साझेदारी कार्यक्रम के तहत देखी स्कूल की गतिविधियां

विद्यालय साझेदारी कार्यक्रम के तहत देखी स्कूल की गतिविधियां

देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में शनिवार को विद्यालय साझेदारी कार्यक्रम के तहत पीएम श्री महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय उनियारा के 20 सदस्य दल ने स्थानीय विद्यालय की गतिविधियों का अवलोकन किया। 
प्रधानाचार्य कैलाश वर्मा ने बताया कि दल ने विद्यालय में रहकर विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर देवली के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान लाल मीणा भी उपस्थित रहे। उप प्रधानाचार्य सीमा शेर ने बताया कि अवलोकन के दौरान एक्स्पोज़र दल ने कक्षा शिक्षण के साथ-साथ योजना की विभिन्न गतिविधियां, 21वीं सदी के कौशल, नागरिकता कौशल, हर्बल गार्डन, गणित विज्ञान सर्कल, एलईपी, बाल वाटिका, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास रूम, आईसीटी लैब, ब्यूटी एंड वेलनेस लैब, विज्ञान, भूगोल कृषि लैब, किचन गार्डन, रिकॉर्ड संधारण आदि का अवलोकन किया। प्रभारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि योजना अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय को जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय में जाकर वहां की गतिविधियों का अवलोकन करता है। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel