Ajay AryaAjay Arya 13-Dec-2025
(115 View)

राजकीय विद्यालय में नो बैग डे पर विद्यार्थियों को यातायात नियम पालन की शपथ दिलाई

राजकीय विद्यालय में नो बैग डे पर विद्यार्थियों को यातायात नियम पालन की शपथ दिलाई

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाबर कला में शनिवार को नो बैग डे गतिविधियां आयोजित की गई। 
इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक छगनलाल मीणा ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, तथा हेलमेट पहनो जीवन बचाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बच्चों को मोबाइल के दुरुपयोग और साइबर सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी तथा यातायात नियम पालन की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही तम्बाकू से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कुप्रभाव के बारे मे भी जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानाचार्य गुल अफ्शा समैत कई शिक्षक उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel