श्री बोरड़ा गणेश जी मंदिर परिसर में विकास कार्यों में सहयोग हेतु भामाशाह द्वारा 21 हजार रुपए भेंट किए गए।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने बताया कि भामाशाह देवली निवासी बद्री लाल साहू बलसोरा ने अपनी सुपोत्री साक्षी पुत्री नारायण लाल बलसोरा के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मंदिर में करवाए जा रहे विकास कार्यों में सहयोग हेतु मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों को 21 हजार रुपए भेंट किए। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष लादू राम बलाई, सदस्य पप्पू लाल मीणा, मोतीलाल मीणा समेत ट्रस्ट के अन्य सदस्यों ने भामाशाह का माल्यार्पण एवं भगवान गणेश जी की तस्वीर भेंट कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।
भामाशाह ने किया गणेश जी मंदिर विकास हेतु आर्थिक सहयोग











