Ajay AryaAjay Arya 24-Mar-2025
(20626 View)

मुस्लिम समाज के भामाशाहों ने किया दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन

मुस्लिम समाज के भामाशाहों ने किया दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन

देवली में रमज़ान माह में खुदा की रहमते परवान पर है। सीआईएसएफ रिसाला मस्जिद में समाज के भामाशाहो द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है।
समाज के प्रवक्ता मोहम्मद इदरीस एवं हारून अंसारी ने बताया कि हारून रंगरेज, इक़बाल रंगरेज, सद्दाम मंसूरी, हुसैन लोहार के सान्निध्य में इफ्तार पार्टी आयोजित की गई। इस अवसर पर पेश इमाम हाफ़िज़ मुकीम रज़ा खान ने बताया कि रमज़ान माह मे खुदा की रहमते बरसती है और मोमिन इस माह में रब से जो चाहे मांग सकता है। हमें ईद के चाँद दिखाई देने से पहले पहले ज़क़ात, खैरात, फ़ितरा ( दान ) अदा कर देना चाहिए ताकि, ग़रीब मस्कीन यतीम बेवा मजबूर लोग भी ईद मना सके और ईद की खुशियां मना सकें। उन्होंने रोजे का महत्व बताया और रोजे की फजीलत (विशेषता) के बारे में जानकारी दी। मगरीब की नमाज़ के बाद दुआ की गई। इसके बाद दावते इफ्तार में रोजेदारो ने लंगर परसादी ग्रहण की।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel