देवली माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा होली एवं गणगौर महोत्सव का आयोजन किया गया।
मंजू तोतला और ललिता झंवर नें बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य आपस में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाना है। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महेश की पूजा और महेश वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम में 45 आयु वर्ग की महिलाओं के लिए बटन लगाओ प्रतियोगिता रखी गई जिसमें सुमन नामधराणी और रेखा नवल मूंदड़ा विजेता रही। 45 से कम आयु वर्ग के लिए अखबार की माला बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी विजेता सुमन तोतला और अंकिता आगीवाल रही। इसके अलावा कई मनोरंजन गेम्स रखे गए जिनकी विजेता कल्पना आगीवाल, राजकुमारी काबरा, नंदनी तोतला, कोमल तोतला, वर्षा मालू, मीनू मालू रही। कमलेश मूंदड़ा ओर सोना झंवर ने बताया कार्यक्रम में मिसेज गणगौर के रूप में सुरभि मूंदड़ा और मिसेज कलरफुल के रूप में नयन तोषनीवाल को चुना गया। ईसर गणगौर की सजीव झांकियां बनाई गई तथा होली और गणगौर के पारंपरिक गीतों के साथ उनका स्वागत किया गया।
माहेश्वरी महिला संगठन ने किया होली एवं गणगौर महोत्सव का आयोजन











