Ajay AryaAjay Arya 16-Apr-2025
(20509 View)

देवली से जयपुर नॉन स्टॉप रोडवेज बस सेवा आज से हुई प्रारंभ

देवली से जयपुर नॉन स्टॉप रोडवेज बस सेवा आज से हुई प्रारंभ

देवली से जयपुर के लिए नॉन स्टॉप रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ बुधवार को प्रातः 5:00 बजे किया गया।
बुकिंग इंचार्ज राकेश शर्मा ने बताया कि शहरवासियों की मांग के मध्य नजर बूंदी डिपो द्वारा उक्त बस सेवा शुरू की गई है जो प्रतिदिन प्रात 5:00 बजे देवली से जयपुर के लिए रवाना होगी तथा 8:00 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि बुधवार को देवली से 27 यात्रियों ने बस में यात्रा की जहां प्रथम यात्री डॉ. रजत वैष्णव समेत बस चालक एवं परिचालक का माला पहनाकर मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया गया। इस दौरान सत्यनारायण विजय, सुरेश जैन, अनिल शर्मा, शिव शंकर शर्मा आदि मौजूद रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel