Ajay AryaAjay Arya 03-May-2025
(20501 View)

शिक्षक की पदोन्नति होने पर शाला परिवार ने विदाई दी  

शिक्षक की पदोन्नति होने पर शाला परिवार ने विदाई दी  

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवडावास मे प्रदीप कुमार बिडला की व्याख्याता में पदोन्नति होने पर विदाई दी गई। 
प्रधानाचार्य जय कुमार जैन ने बताया कि बिडला 2014 से ही गणित विषय में यहाँ शाला में कार्यरत थे। बिडला का भूगोल विषय में झालावाड़ जिले में पदस्थापित होने पर सभी स्टाफ साथियों ने माल्यापर्ण कर साफा बंधवाकर विदाई दी। इस अवसर पर नरेश कुमार वर्मा उप प्राचायर्, तुलसी राम गोतम, रघुनंदन, सुवालाल रेगर, ज्योति वर्मा, रामदयाल बैरवा, अन्नू नागरवाल, दोलत सिंह चौहान, कमलेश कुमार, प्रभात चौधरी, नीलम शर्मा, ममता मूंदडा, छीतर लाल सैनी, झीलमवती सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे। 


 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel