Ajay AryaAjay Arya 04-May-2025
(20544 View)

पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से हुआ पेयजल संकट, ग्रामीण हो रहे हैं परेशान

पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से हुआ पेयजल संकट, ग्रामीण हो रहे हैं परेशान

देवली उपखंड की ग्राम पंचायत डाबर कलां के प्रशासक शंकर लाल डाबोडिया ने स्थानीय विधायक को पत्र लिखकर पेयजल योजना को सुचारू रूप से चलाने की मांग की है। प्रशासक ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की लाइन बघेरा से गोपालपुरा होते हुए डाबर कलां आ रही है। मुख्य लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो रखी है जिससे ग्राम की पानी की टंकी तक पानी नहीं पहुंच पाता है। प्रशासक ने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम में 10-15 दिन में एक बार थोड़ी देर के लिए पानी आ रहा है जिससे पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है। प्रशासक ने विधायक से मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत करवाने की मांग की है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel