Ajay AryaAjay Arya 16-May-2025
(691 View)

समर कैंप 17 मई से, पीईईओ ने ली दक्ष प्रशिक्षकों की तैयारी बैठक

समर कैंप 17 मई से, पीईईओ ने ली दक्ष प्रशिक्षकों की तैयारी बैठक

देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्काउट गाइड के तत्वाधान में आयोजित होने वाले कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर की तैयारी बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल कुम्हार ने दक्ष प्रशिक्षकों को शिविर संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर प्रभारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि शिविर का आयोजन 17 मई से 30 जून तक प्रातः 7.30 बजे से 12.30 बजे तक किया जाना है। शिविर में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट, कंप्यूटर, ब्यूटी एंड वैलनेस, डांस, सिलाई, इनडोर और आउटडोर गेम्स, ड्राइंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 17 मई से ही छात्र-छात्राओं का पंजीकरण शुरू होगा। इस अवसर पर शिविर संचालक महावीर प्रसाद बडगूजर, गिरधारी लाल शर्मा, त्रिलोक चंद कलाल, सुरेंद्र सिंह नरूका ,लादू लाल मीणा, रेखा मीणा एवं मुकेश गुर्जर सहित पंचायत सहायक श्वेता माथुर संगीता जैन, व्यावसायिक शिक्षा ट्रेनर पूजा सेन,चंद्रशेखर बैरवा तथा सरोज वर्मा आदि उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel