Ajay AryaAjay Arya 16-May-2025
(625 View)

राजकीय विद्यालयों में मेगा पीटीएम का आयोजन कर नव प्रवेशित बालक बालिकाओं का स्वागत किया  

राजकीय विद्यालयों में मेगा पीटीएम का आयोजन कर नव प्रवेशित बालक बालिकाओं का स्वागत किया  

देवली उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मेगा पीटीएम का आयोजन कर नव प्रवेशित बालक बालिकाओं का स्वागत किया गया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजवाड में मेगा पीटीएम में विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परिणाम को अभिभावकों के साथ साझा कर चर्चा की। ग्रीष्मकालीन अवकाश मे बच्चों की अध्ययन की निरंतरता बनी रहे इस हेत ुअध्यापक सुगनचन्द कुमावत ने  छात्र छात्राओं को पुस्तकालय से अपनी रूचि के अनुसार एक पुस्तक लेकर अवकाश में अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया। संस्था प्रधान प्रेम लाल मीना ने अध्यापकों द्वारा प्रवेशोत्सव के लिए घर घर सर्वे कर प्रत्येक अनामांकित ड्राप आउट बालक बालिकाओं की जानकारी अभिभावको को साझा कर शत-प्रतिशत नामांकन हेतु प्रेरित किया। 
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरोली में आयोजित मेगा पीटीएम में 10 नव प्रवेशित बालक बालिकाओं का स्वागत किया गया। इस दौरान परीक्षा परिणाम एवं दक्षता आधारित आंकड़ों पर अभिभावकों से चर्चा की गई और आंगनबाड़ी बाड़ी से नवप्रवेशित बालक बालिकाओं और अभिभावकों का माला पहनाकर और मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया। प्रधानाध्यापक ओमेश कुमार मीणा ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग धारा प्रवाह पठन एवं अर्जित दक्षताओं के नियमित अभ्यास और ग्रीष्मकालीन गृहकार्य के बारे में चर्चा की।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel