Ajay AryaAjay Arya 05-Jun-2025
(20350 View)

निशुल्क एक्यूप्रेशर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का 316 रोगियों ने उठाया लाभ

निशुल्क एक्यूप्रेशर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का 316 रोगियों ने उठाया लाभ

देवली के पेंशनर विश्रामगृह में जन सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित निशुल्क एक्यूप्रेशर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का गुरुवार को समापन किया गया।
समिति अध्यक्ष नवल किशोर मंगल ने बताया की पांच दिवसीय शिविर में जयपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी. आर. चौधरी एवं जे. आर  चौधरी द्वारा कुल 316 रोगियों को विभिन्न प्रकार के रोगों का उपचार और परामर्श दिया गया। शिविर में घीसालाल टेलर, कन्हैयालाल लुनिवाल, सत्यनारायण गोयल, सुरेंद्र सिंह शक्तावत, महावीर कुमार जैन, सुरेंद्र सिंह नरूका, राजेंद्र कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार जिंदल, प्रहलाद शर्मा, श्यामलाल पारीक, रमेश कुमार त्रिपाठी, अशोक विजय, नाथू लाल वैष्णव, बाबूलाल जैन आदि ने सहयोग किया।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel