देवली के पेंशनर विश्रामगृह में जन सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित निशुल्क एक्यूप्रेशर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का गुरुवार को समापन किया गया।
समिति अध्यक्ष नवल किशोर मंगल ने बताया की पांच दिवसीय शिविर में जयपुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी. आर. चौधरी एवं जे. आर चौधरी द्वारा कुल 316 रोगियों को विभिन्न प्रकार के रोगों का उपचार और परामर्श दिया गया। शिविर में घीसालाल टेलर, कन्हैयालाल लुनिवाल, सत्यनारायण गोयल, सुरेंद्र सिंह शक्तावत, महावीर कुमार जैन, सुरेंद्र सिंह नरूका, राजेंद्र कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार जिंदल, प्रहलाद शर्मा, श्यामलाल पारीक, रमेश कुमार त्रिपाठी, अशोक विजय, नाथू लाल वैष्णव, बाबूलाल जैन आदि ने सहयोग किया।
निशुल्क एक्यूप्रेशर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का 316 रोगियों ने उठाया लाभ











