Ajay AryaAjay Arya 07-Jun-2025
(20216 View)

पांचाल समाज मंदिर ट्रस्ट की बैठक 9 जून को बीसलपुर में

पांचाल समाज मंदिर ट्रस्ट की बैठक 9 जून को बीसलपुर में

श्री सीताराम जी महाराज मंदिर नवनिर्माण ट्रस्ट पांचाल लौहार समाज की साधारण सभा की बैठक 9 जून को प्रातः 11 बजे ट्रस्ट अध्यक्ष महावीर प्रसाद पांचाल की अध्यक्षता में बीसलपुर में आयोजित की जाएगी।
ट्रस्ट मंत्री दुर्गा लाल पांचाल ने बताया कि बैठक में ट्रस्ट का आमद खर्च वर्ष 2024-25 का सीए से निरीक्षित किया हुआ पेश किया जाएगा। पांचाल समाज से संकलित आय से किए निर्माण का अनुमोदन कर नए विकास पर प्रस्ताव लिए जाएंगे। ट्रस्ट का कार्यकाल समाप्त होने से निर्वाचन पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। बैठक में ट्रस्ट के सभी सदस्य एवं पांचाल समाज के जनप्रतिनिधि अजमेर, भीलवाड़ा व टोंक जिले से भाग लेंगे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel