Ajay AryaAjay Arya 11-Jun-2025
(20643 View)

राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गौमाता को खिलाया चारा

राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गौमाता को खिलाया चारा

देवली के कांग्रेस कार्यालय में नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजिय किया गया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टीकम सैन ने बताया कि नगर अध्यक्ष सौरभ जिंदल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओ ने स्व. पायलट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान साथ ही नवनियुक्त नगर अध्यक्ष सौरभ जिंदल का स्वागत किया गया तथा वरिष्ठ नेताओ से शहर कार्यकारणी को लेकर चर्चा की। इसके बाद गौशाला जाकर गौ माता को चारा डाला गया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel