Ajay AryaAjay Arya 15-Jun-2025
(20287 View)

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ ली

वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ ली

देवली उपखण्ड के राजकीय उच्च प्राथमिक गोविंदपुरा दलवासा में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत विद्यालय में जल संरक्षण हेतु गतिविधियों का आयोजन किया गया। 
पीईईओ वसुधा शर्मा ने विद्यालय में पेयजल स्रोतों का महत्व, जल संरक्षण, पेयजल स्रोतों की साफ -सफाई और प्रबंधन के बारे में बताया। विद्यालय में कार्यक्रम का प्रारंभ जल संरक्षण हम सब की मौलिक जिम्मेदारी है  के उद्घोष के साथ शुरू किया गया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ शैतान सिंह, कार्यवाहक संस्था प्रधान अनिल वर्मा, विद्यार्थी और ग्रामवासी मौजूद रहे तथा स्वच्छता की शपथ ली।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel