Ajay AryaAjay Arya 18-Jun-2025
(16500 View)

विद्यार्थी जीवन को निखारने का अच्छा अवसर देता है समर कैंप

विद्यार्थी जीवन को निखारने का अच्छा अवसर देता है समर कैंप

                    
देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार के निर्देशन में चल रहे कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर समर कैंप का बुधवार को टोंक स्काउट एवं गाइड़ की सीओ आचु मीणा ने रोवर संजय मीणा के साथ औचक निरीक्षण किया। 
कैंप प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान छात्रों से रूबरू होते हुए सीओ ने कहा कि इस प्रकार के कैंप जीवन को निखारने का अच्छा मंच है। इनसे बालक बालिकाओं का शारीरिक व मानसिक विकास सुदृढ़ होता है। सीओ ने डांस क्लास, आर्ट एंड क्राफ्ट क्लास, रंगोली, मेंहदी, मांडना क्लास, कंप्यूटर क्लास, इंडोर आउटडोर गेम्स, सिलाई आदि क्लासेज एवं रिकॉर्ड संधारण को देखा और छात्र छात्राओं से रूबरू होते हुए विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर उत्साह बढ़ाया निरीक्षण के दौरान सीओ ने वंदे गंगा अभियान में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कैंप व्यवस्थापक महावीर प्रसाद बडगूजर, दक्ष प्रशिक्षक लादू लाल मीणा, गिरधारी लाल शर्मा, सुरेंद्र सिंह नरूका रेखा मीणा, मुकेश गुर्जर, श्वेता माथुर, संगीता जैन आदि उपस्थित थे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel