Ajay AryaAjay Arya 30-Jun-2025
(642 View)

देवली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

देवली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

अंबेडकर क्रिकेट क्लब द्वारा देवली में दो दिवसीय देवली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कृषि उपज मंडी परिसर में किया गया।
आयोजन समिति के संजय ओर भरत वाल्मीकि ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में देवली की आठ टीमों ने भाग लिया है जिसमें फाइनल में मैच बंगाल टाइगर और अंबेडकर क्रिकेट क्लब के बीच में हुआ इसमें बंगाल टाइगर टीम विजेता हुई। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक राम सिंह जाट और भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अंकित जैन डाबर रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और मैडम देकर सम्मानित किया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel