खिड़की ग्राम के पास द्वारका नगर सेंधवा में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने वाले समाज कंटकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अंबेडकर विचार मंच देवली ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आरोपियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग की है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस मौके पर मंच अध्यक्ष राज बहादुर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग

