सोमवार को आचार्य 108 श्री वर्धमान सागर महाराज का संघ सहित देवली में मंगल प्रवेश हुआ।
मीडिया प्रभारी महावीर कुमार जैन ने बताया कि महाराज ने जैन समाज के लोगो के साथ जुलूस में बाजार के चंद्र प्रभु मन्दिर में दर्शन करते हुए श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर मे मंगल प्रवेश किया। महाराज ने संघ सहित श्रीजी के दर्शन किए उसके पश्चात चित्र अनावरण एवं द्वीप प्रज्वलन महावीर मंदिर के अध्यक्ष पदम चन्द पाटनी, हुकम चंद सेठी द्वारा किया गया। आचार्य का पाद प्रक्षालन एवं पृथम शास्त्र भेट किया गया। महावीर मंदिर द्वारा चातुर्मास हेतु निवेदन किया गया। इसके पश्चात आचार्य का मंगल प्रवचन हुआ जिसमें प्रथमाचार्य 108 शान्ति सागर महाराज द्वारा किस प्रकार मुनि संघ को जीवंत रखा गया एवं धर्म के अनुरूप कर्म करने की शिक्षा दी। आचार्य ने कहा कि आँख वहीं धन्य है जो भगवान व गुरु के दर्शन की प्यासी होती है। प्रवचन के पश्चात आहार हुआ जिसमें सभी ने धर्म लाभ प्राप्त किया।
वर्धमान सागर महाराज का ससंघ हुआ मंगल प्रवेश

