Ajay AryaAjay Arya 30-Jun-2025
(848 View)

श्री व्यापार महासंघ के सदस्य ने दिया ईमानदारी का परिचय 

श्री व्यापार महासंघ के सदस्य ने दिया ईमानदारी का परिचय 

श्री व्यापार महासंघ देवली के एक सदस्य ने सड़क पर मिले लावारिस मोबाइल को असली मालिक तक पहुंचा कर ईमानदारी का परिचय दिया।
महासंघ अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि व्यापारी सोमवार को निजी कार्य से बैंक गए थे। बाहर आने पर उन्हें एक एंड्राइड मोबाइल सड़क पर लावारिस अवस्था में मिला। इस दौरान उन्होंने बैंक के आसपास के क्षेत्र में भी मोबाइल के मालिक को तलाश किया लेकिन नहीं मिलने पर वे पुलिस थाने में पहुंचे जहां दीवान जावेद अहमद को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मोबाइल के असली मालिक का पता लगवा कर बुलवाया तथा महासंघ अध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर मोबाइल मालिक रोहित को मोबाइल सौंपा। इस दौरान सोनू गोयल, अंकित नाटाणी, राजेश नाटाणी आदि मौजूद थे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel