Ajay AryaAjay Arya 30-Jun-2025
(673 View)

समर कैम्प समापन पर प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

समर कैम्प समापन पर प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदली में 17 मई से स्काउट गाइड के तत्वावधान में आयोजित कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का समापन पुरस्कार वितरण एवं अभिरुचि प्रशिक्षण में सीखे गए कार्याे की प्रदर्शनी के साथ हुआ। 
शिविर संचालक भँवर लाल वैष्णव ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेश सिंह नरूका, सुरेंद्र कुमार नामा, सुरेंद्र कुमार सुवालका, द्वारका प्रसाद मेघवंशी पदाधिकारी राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय रहे। विभिन्न विधाओ में प्रशिक्षण लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। प्रशिक्षक भगत सिंह मीणा, शंकर लाल सोनी, रामप्रसाद प्रजापति, सुरेंद्र कुमार बैरवा, ऋतु धाकड़, प्रिया सैन, रेखा सैन आदि उपस्थित रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel