Ajay AryaAjay Arya 01-Jul-2025
(154 View)

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समर कैंप का हुआ समापन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समर कैंप का हुआ समापन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं

देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में स्काउट गाइड के तत्वाधान एवं पूर्व प्रधानाचार्य व जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (प्रारंभिक) भंवर लाल कुम्हार के निर्देशन में पिछले डेढ़ माह से चल रहे कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर समर कैंप का मंगलवार को समापन हो गया। 
प्रधानाचार्य लादू लाल मीणा ने बताया कि समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देहात मंडल अध्यक्ष एवं समाजसेवी अतुल पाराशर, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामलक्षण गुप्ता एवं प्राध्यापक रामलाल बैरवा रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के कैंप में बालक बालिकाओं का शारीरिक व मानसिक विकास सुदृढ़ होता है तथा उनकी अभिरुचियों को निखारने का अवसर मिलता हैं। कार्यक्रम में डांस क्लास, आर्ट एंड क्राफ्ट क्लास, रंगोली, मेंहदी, मांडना क्लास, कंप्यूटर क्लास, इंडोर आउटडोर गेम्स, सिलाई आदि का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शन किए। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कैंप प्रभारी अशोक शर्मा व्यवस्थापक महावीर प्रसाद बडगूजर, दक्ष प्रशिक्षक लादू लाल मीणा, गिरधारी लाल शर्मा, सुरेंद्र सिंह नरूका, रेखा मीणा, मुकेश गुर्जर, श्वेता माथुर, संगीता जैन आदि उपस्थित रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel