Ajay AryaAjay Arya 02-Jul-2025
(743 View)

एन एम एम एस परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान  

एन एम एम एस परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान  

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुरा दलवासा लाभकारी योजना प्रभारी शैतान सिंह मीणा ने बताया कि एन एम एम एस परीक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 8 के छात्र विशाल खटीक ने सफल होकर गांव का नाम रोशन किया। छात्र विशाल खटीक ने पूर्व में भी राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया था। विद्यालय के कार्यवाहक संस्था प्रधान अनिल वर्मा व समस्त स्टाफ ने छात्र को बधाई दी।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नापाखेड़ा ब्लॉक सावर की छात्रा मीनाक्षी मीणा का एन एम एम एस में चयन हुआ है। विद्यालय के एनएमएमएस प्रभारी लादू लाल मीणा ने बताया कि छात्रा ने विद्यालय के गुरुजनों की प्रेरणा से कड़ी मेहनत करके सफलता हासिल की है। विद्यालय  प्रधानाचार्य आशा हल्दानिया व समस्त स्टाफ ने छात्रा को बधाई दी।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel