Ajay AryaAjay Arya 03-Jul-2025
(257 View)

नेत्रदान महादान: समाजसेवी जेपी शर्मा ने दिया प्रेरणा का संदेश

नेत्रदान महादान: समाजसेवी जेपी शर्मा ने दिया प्रेरणा का संदेश

समाज की भलाई में अपना जीवन समर्पित करने वाले लोग विरले ही होते हैं। ऐसे ही एक प्रेरणास्रोत रहे काला बाबा पुरानी टोंक निवासी जगदीश शर्मा उर्फ जेपी (बॉस), पुत्र मोहन लाल शर्मा जिन्होंने जीवन के अंतिम क्षणों में भी समाज के लिए एक अनमोल संदेश छोड़ गए-नेत्रदान महादान। वे राजस्थान पत्रिका के फोटो जर्नलिस्ट पवन शर्मा के बड़े भाई थे और सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहते थे। उनके नेत्रदान के पुनीत कार्य ने समाज के सामने एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान ने भी इस योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। जीवन के अंतिम क्षणों में भी वे समाज को यह संदेश देकर गए कि अंगदान, विशेषकर नेत्रदान, सबसे बड़ा दान है।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel