Ajay AryaAjay Arya 03-Jul-2025
(130 View)

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में प्रवेश प्रारंभ 

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में प्रवेश प्रारंभ 

देवली के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय देवली (पुराने गर्ल्स स्कूल) में सत्र 2025-26 से अंग्रेजी माध्यम में कला वर्ग व विज्ञान वर्ग (जीव विज्ञान व गणित विषय के साथ) में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं।
प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार विद्यालय के संपूर्ण पदों पर नवीन पदस्थापन कर दिए गए हैं, जिससे विद्यालय में अध्ययन अध्यापन का नया वातावरण तैयार हुआ है। शाला में कक्षा 1 से ही अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन करवाया जा रहा है तथा पहले आओ पहले पाओ की नीति के तहत प्रवेश दिया जा रहा है।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दूनी में कक्षा 11 में विज्ञान विषय में मैथमेटिक्स में बायोलॉजी विषय खुल गया है जिसके प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं एवं साथ में कंप्यूटर साइंस विषय भी खुला है इसके लिए सभी विद्यालय परिवार एवं एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया। प्रधानाचार्य मनीष कुमार पारीक बताया कि हाल ही में वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी, वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान, विषय के अध्यापकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया अतः वर्तमान में विद्यालय में लगभग सभी पद भर गए हैं जिससे पढ़ाई में बाधा उत्पन्न नहीं होगी सभी अभिभावकों एवं संरक्षण से निवेदन किया गया कि अपने छात्र-छात्राओं का विज्ञान विषय में है विलंब प्रवेश करवा कर विद्यालय का लाभ उठाएं।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel