Ajay AryaAjay Arya 03-Jul-2025
(269 View)

पनवाड़ सागर में आया 8 फीट पानी, भरने की उम्मीद जगी

पनवाड़ सागर में आया 8 फीट पानी, भरने की उम्मीद जगी

पनवाड़ से महावीर माली की रिपोर्ट देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम स्थित पनवाड़ सागर में गुरुवार सुबह को गेज 7.50 फीट मापा गया। अभी बंद में पानी की आवक बरकरार है शाम तक 8 फिट होने की संभावना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 12 घंटे में क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से 30 एमएम बारिश दर्ज की गई। क्षेत्र का यह बांध पानी की सिंचाई के लिए सेंदीयावास. बासलक्ष्मण सहित पनवाड़ क्षेत्र में सिंचाई की जाती है। बांध की कुल भराव क्षमता 14 फिट है। पनवाड़ सागर में 8 फिट आ जाने से और लगातार हो रही बारिश से पनवाड सागर भरने की उम्मीद जग गई है जिससे किसानों में खुशी की लहर है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel