Ajay AryaAjay Arya 02-Jul-2025
(747 View)

मुनि 108 प्रणीत सागर महाराज ससंघ का चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश कल

मुनि 108 प्रणीत सागर महाराज ससंघ का चातुर्मास के लिए मंगल प्रवेश कल

परम पूज्य पट्टाचार्य श्रमण रत्न आचार्य 108 विशुद्ध सागर मुनिराज के प्रभावक, आज्ञानुवर्ती शिष्य श्रमण रत्न मुनि 108 प्रणीत सागर महाराज एवं क्षुल्लक 105 विधेय सागर महाराज ससंघ का चातुर्मास के लिए 3 जुलाई गुरुवार को धर्मनगरी देवली में भव्य मंगल प्रवेश होगा। 
णमोकार मण्डल के सदस्य ओमप्रकाश टोरडी ने बताया कि मुनि संघ का सावर से 2 जुलाई को मंगल विहार हुआ एवं प्रातः 7.30 बजे देवली में चातुर्मास के लिए प्रवेश करेंगे। मुनि संघ के प्रवेश को लेकर चातुर्मास कमेटी द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। स्वागत द्वार, रंगोली बना के श्रावको द्वारा मुनि संघ का पादप्रक्षालन किया जाएगा। मुनि संघ जहाजपुर चुंगी नाके से सदर बाजार होते हुए, चन्द्रपभु मंदिर, महावीर मन्दिर से मुख्य बाजार से होते हुए विवेकानंद कॉलोनी शांतिनाथ भगवान मन्दिर के दर्शन करते हुए चातुर्मास स्थल पार्श्वनाथ धर्मशाला विवेकानंद कॉलोनी पहुंचेंगे जहा विशाल धर्मसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रचार प्रसार समिति के विकास टोरडी ने बताया कि मुनि संघ  के स्वागत में सकल दिगम्बर जैन समाज जहाजपुर चुंगी नाके से जुलूस के रूप में चलेगा, सभी मंदिरों के अध्यक्ष एवं चातुर्मास कमेटी मुनि संघ की आगवानी करेंगे। यह चातुर्मास आयोजन अग्रवाल दिगम्बर जैन समाज के द्वारा आयोजित होगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel