Ajay AryaAjay Arya 12-Jul-2025
(80 View)

आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का शहरवासियों ने उठाया लाभ

आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का शहरवासियों ने उठाया लाभ

जन सेवा समिति देवली एंव कृष्ण गोपाल आयुर्वेद औषधालय कालेड़ा के सयुंक्त तत्वावधान मे शनिवार को पैंशनर भवन में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया किया गया।   
समिति अध्यक्ष नवल किशोर मंगल ने बताया कि शिविर में कालेडा औषधालय के वैद्य अशोक कुमार शर्मा ने 66 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया और निशुल्क आयुर्वेद दवाइयां वितरण की गई। संयोजक कन्हैया लाल लुनिवाल ने बताया कि शिविर मे श्वास, खांसी, मौसमी या पुराना नजला, जुकाम, चर्म रोग, अतिसार, संन्धिवात, जीर्ण ज्वर, शिल थूल, मुखपाक, अम्ल पित्त, उदर रोग, पांडु, पुरूष ग्रन्थि विकार, मधुमह, स्त्रियों के रोग, रक्तचाप, आदि के रोगियों की जांच कर आयुर्वेद ओषधि निशुल्क उपलब्ध कराई गई। शिविर में घीसालाल टेलर, सत्यनारायण गोयल, राजेन्द्र शर्मा, प्रहलाद शर्मा, सुरेन्द्र सिंह शक्तावत, भवरलाल नायक, श्यामलाल पारीक आदि ने सेवाएं दी।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel