इनरव्हील क्लब देवली के नये सत्र 2025-26 का उद्घाटन समारोह हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वसम्मति से मनाली गुप्ता को क्लब का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
क्लब में नई कार्यकारिणी टीम की घोषणा की गई, जिसमें उपाध्यक्ष भारती गोयल, सचिव वर्षा मंगल, कोषाध्यक्ष शैफाली मंगल, आईएसओ जिया सुवालका, सीसी वर्षा डाबर और ई-एडमिन श्वेता अग्रवाल को नियुक्त किया गया। समारोह में क्लब की सभी सदस्यों ने इनरव्हील की प्रतिज्ञा दोहराई और क्लब के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सरोकारों का ध्यान रखते हुए अनाथ आश्रम के बच्चो को नाश्ता कराया गया। साथ ही पर्यावरण का ध्यान रखते हुए रेनकोट वितरित किए गए। इस मौके पर सदस्या सोनू चौधरी, ज्योति मंगल, मीना सिंगल, डिंपल अग्रवाल, अलका अग्रवाल, सुरभि जैन, सुनीता चौधरी, अरुणा चौधरी, नेहा अग्रवाल, ज्योति जैन, मनीषा जैन, अनु शर्मा, गुणमाला अग्रवाल मौजूद रही।
इनरव्हील क्लब की नई कार्यकारिणी गठित, मनाली गुप्ता बनी अध्यक्ष

