महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में नगर पालिका मंडल देवली द्वारा विद्यार्थियों एवं कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने बताया कि नगर पालिका में स्वच्छ भारत मिशन के कोऑर्डिनेटर दिनेश चोपड़ा एवं खुशी हर्षिता नागरवाल द्वारा विद्यार्थियों को सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ कैंपेन के तहत स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने घर, मोहल्ले एवं विद्यालय के कचरे का प्रबंध किस तरह से करें इस बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों एवं विद्यालय के कार्मिकों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई। इस मौके पर विद्यालय के स्वच्छता प्रभारी विजय चौधरी ने भी कक्षा कक्षों एवं विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों एवं कार्मिकों ने स्वच्छता की शपथ ली

