श्री चारभुजा प्रभात फेरी मंडल देवली के तत्वाधान में 39 वीं श्री कल्याण पदयात्रा 31 जुलाई को छतरी चौराहे से प्रस्थान करेगी।
पदयात्रा समिति अध्यक्ष हरिमोहन हल्दिया ने बताया कि पदयात्रा 31 जुलाई को प्रातः 6:15 बजे छतरी चौराहे से प्रस्थान करेगी। पदयात्रा का रात्रि विश्राम 31 जुलाई को रावता माताजी मंदिर, 1 अगस्त को टोडारायसिंह, 2 अगस्त को मोर, 3 अगस्त को मालपुरा एवं 4 अगस्त को डिग्गी पहुंचेगी, जहां प्रातः 9:15 बजे ध्वजार्पण किया जाएगा।
श्री डिग्गी कल्याण पदयात्रा 31 जुलाई को रवाना होगी, 4 अगस्त को किया जाएगा ध्वजार्पण

