राजस्थान में कृषि विपणन विभाग द्वारा कृषि उपज मंडी समिति के माध्यम से कृषकों के हितार्थ कृषक उपहार योजना के तहत मंडी समितियां में संचालित ई-नाम परियोजना में कृषि उपज करने एवं ई-भुगतान प्राप्त करने पर जारी निशुल्क उपहार कूपन की ऑनलाइन लॉटरी गुरुवार को कृषि उपज मंडी देवली के सभा कक्ष में निकाली गई।
कृषि उपज मंडी सचिव कुलदीप सिंह मीणा ने बताया कि गेट पास की विक्रय पर्चियों पर जारी कूपन में प्रथम पुरस्कार बद्री लाल निवासी उथरना, द्वितीय पुरस्कार नरेश धाकड़ निवासी नयागांव, तृतीय पुरस्कार अशोक निवासी रोशनदा के नाम निकला है। इसी प्रकार ई-भुगतान पर जारी कूपन में प्रथम पुरस्कार प्रहलाद धाकड़ निवासी कालानाड़ा, द्वितीय पुरस्कार नरेश धाकड़ निवासी नयागांव, तृतीय पुरस्कार कन्हैया लाल धाकड़ निवासी कल्याणपुरा के नाम निकला है। मंडी सचिव ने बताया कि गेट पास की विक्रय पर्चियों एवं ई-नाम भुगतान की विक्रय पर्चियों पर क्रमशः प्रथम पुरस्कार 25000, द्वितीय पुरस्कार 15000 एवं तृतीय पुरस्कार 10000 विजेता को दिया जाएगा।
कृषक उपहार योजना की निकाली ऑनलाइन लॉटरी, विजेता कृषकों को मिलेगा नगद पुरस्कार

