देवली शहर कांग्रेस कार्य समिति के निर्णयानुसार देवली शहर को हरा भरा शहर हमारा के तहत 101 पौधे लगाये जाने की क्रियान्वित में वृक्षारोपण किया गया।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टीकम चंद सेन ने बताया कि देवली शहर के सीमांकन से बने नये वार्ड 5 की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठगरिया कालोनी (सांडला पुनर्वास) में शहर अध्यक्ष सौरभ जिंदल के नेतृत्व में वृक्षारोपण कर शुरुआत की। इस अवसर पर शम्मी रंगरेज, राजू ग्वाला, सम्पत सुवालका, राजू पाठक, नन्द किशोर माली, रामनिवास मीणा, गौरी शंकर, कालूराम मीणा, मोहनलाल गूर्जर प्रधानाध्यापक स्कूल के छात्र उपस्थित रहे।
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सौरभ जिंदल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण

