Ajay AryaAjay Arya 17-Jul-2025
(20080 View)

विशाल कावड यात्रा 23 जुलाई को, बनास नदी के जल से किया जाएगा भोलेनाथ का अभिषेक

विशाल कावड यात्रा 23 जुलाई को, बनास नदी के जल से किया जाएगा भोलेनाथ का अभिषेक

देवली में 8 वी विशाल कावड यात्रा 23 जुलाई को मां दुर्गा सेवा समिति के तत्वाधान एवं सर्व हिंदू समाज एवं समस्त हिन्दू संगठन द्वारा निकाली जाएगी।
समिति के अशोक मंडल ने बताया कि कावड यात्रा 23 जुलाई को सुबह 9 बजे बंगाली कॉलोनी से बस द्वारा बोरडा गणेश जी जाएगी। गणेश जी से पूजा अर्चना कर सभी कावड़ यात्री कावड़ लेकर छतरी चौराहे होते हुए बस स्टैंड से पेट्रोल पंप होते हुए चर्च रोड से बंगाली कॉलोनी में शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर जल अभिषेक किया जाएगा। सभी कावड़ यात्रियों को भगवा रंग का गणवेश अनिवार्य है। कावड यात्रा में सभी समाज बंधु आमंत्रित है। कृपया सभी अपना रजिस्ट्रेशन करवाए।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel