Ajay AryaAjay Arya 09-Aug-2025
(8555 View)

देवली से जैन शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखरजी यात्रा 12 अगस्त को होगी रवाना

देवली से जैन शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखरजी यात्रा 12 अगस्त को होगी रवाना

देवली से जैन शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखरजी के लिए देवली से पार्श्व-सुधा संघ के तत्वावधान में 108 सदस्यों का एक जत्था 12 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे श्री महावीर मन्दिर से दर्शन कर रवाना होगा। 
संघ के सदस्य राजीव जैन ने बताया कि समस्त तीर्थ यात्री 12 अगस्त को महावीर मन्दिर से भगवान महावीर स्वामी के दर्शन कर जयपुर के लिए प्रस्थान करेेगे जो विभिन्न स्थानों पर दर्शन करते हुए दोपहर 2.00 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन पहुचेंगे जहाँ से सभी यात्री अजमेर से पारसनाथ वाली ट्रेन में सवार होकर 13 तारीख को दोपहर तक सम्मेदशिखरजी की तलहटी में स्थित पहाड़िया भवन धर्मशाला प्रांगण पहुचेंगे। जहाँ सभी यात्रियों का स्वागत वहाँ की प्रबंध कमेटी द्वारा किया जाएगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel