Ajay AryaAjay Arya 13-Sep-2025
(90 View)

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1326 प्रकरणों में से 213 का हुआ निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में 1326 प्रकरणों में से 213 का हुआ निस्तारण

देवली स्थित न्यायालयों पर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। 
राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच देवली के समक्ष सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट देवली से 79 प्रकरण रखे जिनमें 67 प्रकरण लोक अदालत की भावना से निस्तारित हुए। इसी प्रकार अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट देवली से 56 प्रकरण रखे गये जिनमें से 39 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। ग्राम न्यायालय देवली में 76 प्रकरण रखे गये जिनमें से 64 प्रकरण निस्तारित हुए। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट दूनी से 39 प्रकरण रखे गये जिनमें से 34 प्रकरण निस्तारित किये गये। तालुका विधिक सेवा समिति देवली में कुल 1076 प्रिलिटिगेशन प्रकरण रखे गये जिनमें से 9 प्रकरण का निस्तारण किया जाकर 698030 रूपये की रिकवारी हेतु समझौता हुआ। इस प्रकार लोक अदालत बैंच के समक्ष कुल 1326 प्रकरण रखे गये जिनमें से कुल 213 प्रकरण लोक अदालत की भावना से निस्तारित हुए है। लोक अदालत में बैंच के पीठासीन अधिकारी हर्ष मीणा, न्यायाधीकारी ग्राम न्यायालय देवली तथा सदस्य ललित चौहान अधिवक्ता थे। लोक अदालत में रीडर पुष्पेन्द्र अग्रवाल, भजन लाल मीणा, महेश लक्षकार एवं सचिव विजय गौड एवं अन्य कर्मचारी तथा अधिवक्ता का सहयोग रहा एवं सभी बैंकों के शाखा प्रबन्धक, बीएसएनएल के प्रतिनिधि तथा पक्षकारान उपस्थित रहे जिन्होंने प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा कर राशि वसूल की।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel