Ajay AryaAjay Arya 14-Sep-2025
(120 View)

स्वच्छता ही सेवा अभियान : 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

स्वच्छता ही सेवा अभियान : 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जाएगा। अभियान की पूर्व तैयारी को लेकर उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार के निर्देशानुसार 16 सितम्बर को सायं 3.00 बजे उपखण्ड अधिकारी के कक्ष में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
देवली पंचायत समिति विकास अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रमानुसार 17 सितम्बर को सामुदायिक केन्द्रों पर प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन को सुनना, 18 को प्रधानमंत्री के जीवन/नेतृत्व पर प्रदर्शनी का आयोजन, 19 को रक्तदान शिविर, 20 को विकसित भारत /2047 के विजन पर चित्रकला प्रतियोगिता, 21 को युवाओं को प्रोत्साहन हेतु फिट इण्डिया/नशा मुक्त भारत थीम पर नमो मैराथन का आयोजन एवं सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता (21 सितम्बर से 25 सितम्बर), 25 को पंण्डित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजली (बूथ पर), स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी या मेले का आयोजन (वोकल फॉर लोकल) (25 सितम्बर से 2 अक्टूबर), खादी उत्पादों का मेला एवं प्रदर्शनी (25 सितम्बर से 2 अक्टूबर), 26 को बूथ पर वृक्षारोपण (एक पेड़ माँ के नाम / हरियालो राजस्थान), नगरीय निकायों में नमो पार्क या नमो वन को विकसित करना, 27 को दिव्यांगों / विशिष्ट व्यक्तियों को उपकरण वितरित करना एवं सम्मान समारोह (27 - 28 सितम्बर), 28 को समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर (28 सितम्बर से 01 अक्टूबर), 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती को आत्मनिर्भर भारत तथा स्वच्छता अभियान के साथ मनाया जाना, स्वच्छता अभियान विद्यालय, महाविद्यालय, मंदिर, अस्पताल, बस स्टेंड इत्यादि प्रमुख स्थलों पर, सभी गतिविधियों से संबंधित फोटो एवं पोस्ट को सोशल मीडिया पर साझा करना, गतिविधियों की फेसबुक/इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग करना आदि किया जाएगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel