Ajay AryaAjay Arya 14-Sep-2025
(869 View)

विधायक ने किया जिला स्तरीय हैण्डबाल, नेटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

विधायक ने किया जिला स्तरीय हैण्डबाल, नेटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माताजी का थांवला में 69 वीं जिला स्तरीय हैण्डबाल, नेटबॉल छात्र-छात्रा वर्ग 14 वर्षीय का उद्घाटन कार्यक्रम देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। 
इस मौके पर विधायक ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेलभावना से ही खेले। हार को भी जीत की तरह ही मानकर अगली बार और अच्छी तैयारी से खेल में भाग ले। वसुधा शर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 43 टीमों के 416 छात्र, छात्रा एवं 40 टीम प्रभारियों ने भाग लिया। इस बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। मंच संचालन अध्यापक सीताराम नागर, दशरथ शर्मा, हेमराज लौहार ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रधान पंचायत समिति देवली बनवारी लाल जाट, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी टोंक भंवरलाल कुम्हार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिनारायण वैष्णव, एसीबीईओ अरुण शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि वसुधा शर्मा, संस्था प्रधान लोकेश कुमार मीणा, विद्यालय का स्टाफ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विनोद साहू, सत्यनारायण चौधरी, गणेश महावर, विनोद महावर, नारायण धाकड, ऋतुराज गुजर पिन्टू जैन, सत्यनारायण धाकड, तेजमल कुमावत, विमल जैन आदि उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच नेटबॉल छात्रा वर्ग में रा.उ.मा.वि.रतनपुरा एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल उनियारा में हुआ।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel