Ajay AryaAjay Arya 14-Sep-2025
(820 View)

जैन संत ने रीको औद्योगिक क्षेत्र में दिए प्रवचन

जैन संत ने रीको औद्योगिक क्षेत्र में दिए प्रवचन

देवली में चल रहे स्मृति परिवर्तन वर्षा योग-2025 के अंर्तगत मुनि प्रणीत सागर ने रीको औधोगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के मुख्य द्वार से होते हुए शौर्य द्वार तक पहुंचे जहां पर  सीआईएसएफ के अधिकारियों ने महाराज का स्वागत किया।
मीडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया कि ऐसा आयोजन देवली के इतिहास में पहली बार हुआ है। सीआईएसएफ के निरीक्षक सुनील यादव, उप निरीक्षक मनोज शर्मा सहित जवानों ने महाराज का स्वागत किया एवं स्कॉड प्रदान की। रीको इंडस्ट्रीज एरिया में फैक्ट्री मालिको ने महाराज का स्वागत एवं पादप्रक्षालन किया। इस दौरान मुनि के प्रवचन भी हुए। इससे पूर्व मुनि ने पार्श्वनाथ धर्मशाला में पंच परमेष्ठि के 143 अर्घावली का अनुष्ठान पूर्ण करवाया, जिसमें समाज के सैकड़ों श्रावकों ने हिस्सा लिया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel